पाठ से
आंध्र के घने जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के बीच अपना हक जमाने के लिए अंग्रेजों ने क्या किया?
आंध्र के घने जंगलों में रहने वाले आदिवासिायों को कोया आदिवासी कहते थे। वो वहां खेती करके रोजी रोटी जुटाया करते थे। जबसे अंग्रेजों ने उनके बीच आकर अपना हक जमाया, उनका जीवन मुश्किल हो गया था। अंग्रेजों को अहसास हो गया कि आदिवासियों को किसी युद्ध में हराना तो बहुत मुश्किल काम है| फिर अंग्रेजों ने आदिवासियों पर अपना हक़ जामने के लिए एक तरीका खोजा| अंग्रेजों ने जंगल में राशन लाने ले जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए और आदिवासियों को राशन के लिए तरसा दिया| उनका सामान प्राप्त करना एवं सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना मुश्किल हो गया|